स्टूडेंट्स में सोशल वेबसाइटों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने फेसबुक और ट्विटर पर अकाउंट खोला है। यूनिवर्सिटी की सभी नवीनतम जानकारी इन अकाउंट्स पर उपलब्ध होंगी। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कॉलेज, एडमिशन और कैंपस गतिविधियों के लिए सोशल वेबसाइटों का सहारा लेते हैं। इसे ध्यान में रखकर यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क डिपार्टमेंट ने इन वेबसाइटों पर अकाउंट खोला है। यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क निदेशक सुनीत मुखर्जी कहते हैं कि सूचना क्रांति के इस युग में सोशल वेबसाइटों का सूचना संप्रेषण में विशेष भूमिका है। ऐसे में सूचना के संप्रेषण के लिए यूनिवर्सिटी ने इन वेबसाइटों पर आने का निर्णय लिया गया है। ट्विटर पर डीपीआरएमडीयूआरटीके तो फेसबुक पर एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक और एमडी यूनिवर्सिटी न्यूज पेज सृजित किया गया है। इस पर भी यूनिवर्सिटी की गतिविधियों से संबंधित खबरें रहेंगी। शहर के एमडीयू से संबद्ध कालेजों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के इस कदम को सराहा है।