Monday, 25 July 2011

४ लाख में आरपीएमटी पास की, काउंसलिंग में धरा गया

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित आरपीएमटी की रविवार को हुई काउंसलिंग में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया। आरोपी छात्र ने एक टीचर के माध्यम से चार लाख रुपए में सौदा तय किया और किसी अन्य छात्र को उसकी जगह पर परीक्षा में बिठा दिया। जिसमें वह उत्तीर्ण हो गया। रविवार को काउंसलिंग के दौरान बायोमीट्रिक जांच में फिंगर प्रिंट और फोटो का मिलान नहीं हुआ तो शक हुआ। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र से कड़ाई से पूछताछ की तो सारी पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार छात्र चेतन राम मेघवाल (22) सांचौर, जालौर का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी छात्र ने विक्रम नाम के युवक के परीक्षा में बैठने की बात कही है। परीक्षा के दौरान खिंची गई विक्रम की फोटो विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को दे दी है।

आरोपी छात्र का परीक्षा सेंटर जोधपुर के हनुमंत सी.सै.स्कूल में आया था। 22 मई को हुई परीक्षा में चेतन की जगह विक्रम बैठा था।
;