Thursday, 24 November 2011

लव गुरु की सेवा बहाल

पटना, जागरण संवाददाता: राजभवन के आदेश पर पटना विवि द्वारा बीएन कालेज के हिंदी शिक्षक और लव गुरु के नाम से चर्चित प्रो. मटुकनाथ चौधरी की सेवा बहाल कर दी गई। प्रो.चौधरी ने राजभवन द्वारा सेवा बहाल करने के फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब वे अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं। हलांकि पटना विवि ने अभी राजभवन से मिलने वाले किसी आदेश की पुष्टि नहीं की है। मटुकनाथ को बीएन कालेज में प्रेमिका जूली के साथ कक्षा में छात्रों को प्रेम का पाठ पढ़ाने के आरोप में विवि प्रशासन ने जुलाई 2006 में निलंबित कर दिया था। निलंबन अवधि में मीडिया में बयान देने और स्पष्टीकरण का सही जवाब न देने के आरोप में जुलाई 2009 में प्रो.चौधरी को बर्खास्त कर दिया गया था। विवि की कार्रवाई के विरुद्ध उन्होंने कुलाधिपति के समक्ष न्याय की गुहार लगाई और पटना उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की। न्यायालय ने कहा कि मामला राजभवन से जुड़ा होने के कारण कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती, लेकिन जल्द फैसला होना चाहिए। कोई कार्रवाई न होता देख प्रो. चौधरी जूली के साथ आंदोलन करते रहे। वह आमरण अनशन पर भी बैठे। मंगलवार को कुलाधिपति ने उनकी सेवा बहाल कराने का आदेश जारी कर दिया।
;