गुड़गांव, जागरण संवाद केंद्र : शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि शिक्षा में सतत और समग्र मूल्यांकन पद्धति लागू करने का उद्देश्य बच्चों को अच्छे नागरिक बनाना है। हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में खर्च राशि को निवेश मानती है। गीता भुक्कल बुधवार को यहां सेक्टर-44 स्थित एपी सेंटर में स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (कोबसे) के 40वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन कर रही थीं। शिक्षा बोर्ड परिषद और हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सतत और समग्र मूल्यांकन पद्धति के व्यावहारिक पहलुओं पर विचार-विमर्श होगा। इसमें शिक्षाविद्, विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्डो के अधिकारी और ब्रिटेन, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, सिंगापुर और मारीशस जैसे देशों के शिक्षा बोर्डो के 68 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।