Saturday, 12 November 2011

डीएड : बीसी कैटेगरी की 600 सीटें खाली

गुडग़ांव
स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) में चल रही डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की चौथी काउंसिलिंग के तहत शुक्रवार को बीसी-ए और बीसी-बी श्रेणी की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग के दौरान दोनों श्रेणियों की कुल 235 सीटें भरी गईं। चौथी दिन की काउंसिलिंग के बाद भी दोनों श्रेणियों की लगभग 600 सीटें रिक्त रहीं। एससीईआरटी के डीएड संयोजक अशोक यादव ने बताया कि शुक्रवार को बीसी-ए और बीसी-बी की काउंसिलिंग के तहत बीसी-ए श्रेणी की 126 और बीसी-बी श्रेणी की 109 सीटें भरी गर्ईं। बीसी-ए की कुल 126 सीटों में 90 आट्र्स और 36 कामर्स संकाय की भरी गईं। बीसी-बी कैटेगरी में आट्र्स की 81 और कॉमर्स संकाय की 28 सीटें भरी गईं। अभी भी बीसी-ए कैटेगरी की 300 और बीसी-बी कैटेगरी की 300 के लगभग सीटे रिक्त हैं। शनिवार को एससी कैटेगरी की 700 सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।
;