Tuesday 15 November 2011

अपनी जगह दूसरे को परीक्षा दिलाने वाले शिक्षा मंत्री बर्खास्त

पुडुचेरी, एजेंसी : दसवीं की परीक्षा में अपनी जगह किसी अन्य को बिठाने के आरोपी पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री पीएमएल कल्याणसुंदरम को आखिरकार अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने फरार चल रहे कल्याणसुंदरम को शनिवार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। तमिलनाडु की पुलिस मंगलवार से कल्याणसुंदरम को तलाश रही है। सितंबर में एसएसएलसी (सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) परीक्षा के दौरान पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के एक केंद्र में कल्याणसुंदरम की जगह किसी अन्य छात्र को परीक्षा देते पकड़ा गया था। कल्याणसुंदरम स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर सके थे। शिक्षा अधिकारियों की शिकायत पर तमिलनाडु की विल्लुपुरम जिला पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। फरार मंत्री के अदालत में पेश नहीं होने के कारण तमिलनाडु की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई 25 नवंबर तक स्थगित कर दी। मद्रास हाईकोर्ट ने गत 8 नवंबर को कल्याणसुंदरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
;