Monday, 7 November 2011

नहीं हो पाई आवश्यक शिक्षकों की भर्ती

गुडग़ांव
आरोही स्कूलों के शिक्षकों का साक्षात्कार बुधवार को हंगामे के साथ समाप्त हो गया। साक्षात्कार में जिन अभ्यर्थियों को शामिल नहीं होने दिया गया उन्होंने जमकर बवाल काटा। आवश्यक योग्यता पूरी नहीं होने के कारण इन्हें इंटरव्यू देने से रोका गया। दूसरी ओर, अभ्यर्थियों का कहना था कि शिक्षा विभाग के विज्ञापन में जो योग्यता मांगी गई थी, साक्षात्कार अधिकारी उसकी अनदेखी कर रहे हैं। गौरतलब है कि साक्षात्कार सोमवार को स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) में शुरू हुआ था। तीन दिन इंटरव्यू चलने के बावजूद प्रदेश के 36 आरोही स्कूलों के लिए 336 शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई। बुधवार को इंग्लिश, फाइन आट्र्स, संस्कृत, हिस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिकल एजुकेशन विषयों के लिए साक्षात्कार हुए।

कुल 283 अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंचे। इनमें केवल 62 का ही चयन किया गया।

टीईटी पर असमंजस : टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) को लेकर अंतिम दिन असमंजस की स्थिति रही। दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों ने विज्ञापन में दी योग्यता के अनुसार टीईटी टेस्ट क्लियर किया हुआ था, लेकिन इसे मान्यता नहीं दी गई।इससे दूसरे राज्यों से आए अभ्यर्थी भड़क उठे। फिजिकल एजुकेशन के लिए अंतिम दिन 31 अभ्यर्थी साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार आवश्यक योग्यता नहीं होने के कारण इनमें से किसी का भी इंटरव्यू नहीं हुआ।
;