Saturday 12 November 2011

चारों विश्वविद्यालयों में एक जैसा सिलेबस पढेंग़े विद्यार्थी

स्कीम ऑफ एग्जाम भी होगी एक , माइग्रेशन में नहीं होगी समस्या
जल्द ही प्रदेश के चारों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी एक जैसा सिलेबस पढेंग़े। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर के विभिन्न कोर्सों का सिलेबस एक जैसा करने की कवायद शुरू हो चुकी है। स्कीम आफ एग्जाम भी एक होगी। इसके बाद प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थी को किसी अन्य विश्वविद्यालय या कॉलेज में माइग्रेशन कराने में कोई समस्या नहीं होगी। इसके लिए चारों विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रकों की बैठक हो चुकी है। उच्चतर शिक्षा विभाग की फाइनेंस कमिश्नर भी बैठक ले चुकी है। फिलहाल प्रदेश की चारों विश्वविद्यालय अपने-अपने तरीकों से कार्य कर रहे हैं तथा सभी के कोर्सों में विषय, स्कीम आफ एग्जाम भिन्न-भिन्न हैं। पिछले साल महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने एक कोर्स व एक स्कीम आफ एग्जाम करने की योजना बनाई तथा अमलीजामा पहनाया। अब प्रदेश की बाकी विश्वविद्यालयों को भी इसी तरह जोडऩे की योजना है। पिछले साल सिरसा, फतेहाबाद आदि कुछ जिलों के कालेजों को विश्वविद्यालय से जोडऩे का निर्णय लिया गया था। उक्त जिलों के करीब 42 कालेजों को सीडीएलयू से जोड़ा गया था। अब योजना बनाई जा रही है कि चारों यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक सेटअप एक जैसा हो। सभी कोर्सों का सिलेबस, विषयों के अंक सब एक हों। ताकि जो विद्यार्थी किसी कारणवश दूसरी यूनिवर्सिटी में जाना चाहे तो उसे किसी प्रकार की कोई समस्या न रहे। उच्चतर शिक्षा आयुक्त भी मामले पर परीक्षा नियंत्रकों से बैठक कर चुकी है।
;