Saturday 12 November 2011

परिजनों के दबाव में सिपाही बनने पहुंच रहीं लड़कियां

पटियाला, विनय शौरी : पंजाब पुलिस में महिला सिपाहियों के चार सौ पदों के लिए पटियाला में चल रही खुली भर्ती के लिए तीन जिलों (पटियाला, संगरूर और बरनाला) से ढाई हजार लड़कियों ने आवेदन किया है। शारीरिक परीक्षा देने पहुंची लड़कियों में से ज्यादातर का कहना है कि वह सिपाही नहीं बनना चाहतीं पर बेरोजगारी से निजात पाने या परिजनों के दबाव में यहां पहुंची हैं। पटियाला के पोलो ग्राउंड में शारीरिक परीक्षा देने के लिए तकरीबन 750 युवतियों पहुंची। हालांकि भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट हैं लेकिन अभ्यर्थियों में से आधी से ज्यादा के पास बीए, एमए ही नहीं बीएड व पीजीडीसीए की डिग्री या डिप्लोमा है। उनका कहना है कि उन्हें सिपाही बनने का कोई शौक नहीं है वह तो परिवार की माली हालत सुधारने के उद्देश्य से यहां आईं हैं। बरनाला जिले के धनौला निवासी जसप्रीत कौर ने बताया कि वह अपने घर के पास स्थित निजी विद्यालय में मात्र एक हजार रुपये तनख्वाह पर बच्चों को पढ़ा रही है। आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से वह यहां परीक्षा देने पहुंची है। संगरूर के जैन मोहल्ला निवासी अमन भाटिया ने बताया कि उसे पुलिस में भर्ती होने का कोई शौक नहीं है। परिजनों ने साढ़े पांच फुट के कद को देखते हुए यहां भेजा है कि शायद वह सेलेक्ट हो जाए और परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर हो सके।
;