Monday, 7 November 2011

दागियों पर भी बरसी दया, मेहरबान रहे बड़े साहब

दीपक बहल,­ अंबाला हरियाणा पुलिस में दागी पुलिसकर्मियों पर बड़े साहब मेहरबान रहे। विभागीय जांच में दोषी ठहराए जाने पर पुलिस कप्तान ने कर्मियों को बर्खास्त कर दिया लेकिन अपील में आइजी या पुलिस प्रमुख ने बहाली के आदेश जारी कर दोबारा से नौकरी पर रख लिया। भ्रष्टाचार तक के मामलों में बर्खास्त कर्मियों पर मेहरबानी की गई। अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर दागी कर्मियों की सूची पुलिस मुख्यालय ने तैयार करनी शुरू कर दी है। याद रहे कि दो दिन पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बर्खास्त उप निरीक्षक की याचिका पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से ऐसे कर्मियों की सूची मांगी हैं जिन्हें अनैतिक आचरण के कारण विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया और बाद में वरिष्ठ अफसरों ने उनकी इस सजा को कम कर दिया। प्रदेश में ऐसे अनेक पुलिसकर्मी हैं जिन्हें विभागीय जांच में बर्खास्त कर दोबारा से नौकरी पर रख लिया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में दर्जनों पुलिसकर्मियों को विभागीय जांच में रेलवे एसपी ने बर्खास्त किया था। बाद में इन पुलिसकर्मियों ने रेलवे पुलिस के आइजी से अपील की जिन्हें दोबारा से बहाल कर नौकरी पर रख लिया। ऐसे भी मामले हैं जिनकी अपील आइजी ने खारिज कर दी थी जिन्हें बाद में पुलिस महानिदेशक ने बहाल कर दिया। हालांकि, बर्खास्त पुलिसकर्मियों को बहाल कर सजा कम करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने दागी कर्मियों की वेतन वृद्धि में रोक लगा दी। यात्रियों से रुपये छीनने, मामले को रफा-दफा करने, विभागीय काम करने के लिए रिश्र्वत मांगने आदि मामलों में बर्खास्त कर्मियों को बहाल किया जा चुका है। अंबाला-पंचकूला पुलिस आयुक्त ने पुष्टि की है कि ऐसे कर्मियों की मुख्यालय स्तर पर सूची तैयार हो रही है।
;