सिवानीमंडी, संवाद सहयोगी : बेरोजगारी भत्ते का आवेदन करने के लिए रोजगार विभाग द्वारा 30 नवम्बर अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। उक्त जानकारी में सहायक रोजगार अधिकारी रमेश छाबड़ा ने बताया कि जिन बेरोजगार युवक व युवतियों ने तीन साल से अपना नाम दर्ज करवा रखा है वो अपने बेरोजगारी भत्ते का आवेदन फार्म सरकार की हिदायतों के मुताबिक जमा करवा सकते है। भत्ते का आवेदन फार्म जमा होने के बाद सर्वे किया जाएगा की कही कोई गलत तरीके से तो विभाग से भत्ता नहीं ले रहा हैं। जो बेरोजगार पहले से भत्ता प्राप्त कर रहे है वो भी अपना शपथ पत्र देकर नवीनीकरण करवा सकते है। बेरोजगार युवतियों को अपने गांव के सरपंच व नर पालिका प्रधान से लिखवाकर देना होगा कि वास्तव में अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है। जांच में शादी पाए जाने पर भत्ते की रिकवरी की जा सकती है।