नियमित भर्ती की मांग को लेकर किया प्रदर्शन | |||||
भास्कर न्यूज, हिसार | |||||
काफी समय से नियमित भर्ती का इंतजार कर रहे पात्रता परीक्षा पास अध्यापकों ने रविवार को शहर में प्रदर्शन किया। मंडल स्तर पर प्रदर्शन में हिसार के अलावा भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद और जींद से भी पात्र अध्यापकों ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान इन पात्र अध्यापकों ने फव्वारा चौक पर पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्रों की प्रतियां भी जलाईं। अनशन की चेतावनी इससे पहले विभिन्न जिलों के पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार ऑटो मार्केट के नजदीक स्थित जिंदल पार्क में एकत्र हुए। इस मौके पर पात्र अध्यापक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि सरकार ने मार्च 20011 में हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि दिसंबर तक विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति कर दी जाएंगी, लेकिन सरकार ने अभी तक अपने ही निर्णय पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जिला प्रधान पवन कुमार ने कहा कि सरकार पात्रता परीक्षा पास बेरोजगार उम्मीदवारों के हितों से कुठाराघात कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इसी माह में अध्यापकों की नियमित भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया तो पात्र अध्यापक आमरण अनशन शुरू कर देंगे। बैठक के बाद सभी अध्यापकों ने जुलूस निकालते हुए सरकार और विभाग के प्रति नारेबाजी की। पात्र अध्यापकों ने अन्ना आंदोलन की तर्ज पर 'मैं पात्र हूं' की टोपी पहन विरोध प्रकट किया। प्रदर्शन को फतेहाबाद के प्रधान बीजेंद्र लहरिया, सिरसा प्रधान नानकचंद, भिवानी प्रधान राजेश व जींद प्रधान सुनील ढिल्लो ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन के उपरांत पात्र अध्यापकों ने मंडलायुक्त को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। |