Wednesday 10 August 2011

चार कॉलेजों को मिली मान्यता, दो की रद

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाद केंद्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद (ईसी) की मंगलवार को हुई बैठक में चार नए कॉलेजों को कुवि के साथ जोड़ने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। साथ ही बीएड के दो कॉलेजों की मान्यता रद कर दी गई। बैठक में कई अन्य अहम मुद्दों पर भी मुहर लगाई गई। ईसी की बैठक कुलपति डॉ. डीडीएस संधू के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से पारित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय की विभिन्न सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान की गई। ईसी की बैठक में चार कॉलजों को कुवि से जोड़ा गया है। जिनमें हिसार जिले के भिवानी रोहिला स्थित महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज, राजीव गांधी सनातन धर्म कॉमर्स एवं विज्ञान कॉलेज (नरवाना), ईशरजयोज डिग्री कॉलेज धनीरामपुरा (पिहोवा) और एसडी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन फार ग‌र्ल्स, अंबाला कैंट शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में दो बीएड कॉलेजों चौधरी हेतराम जोहरी लाल मेमोरियल कॉलेज, खारा-खेरी, फतेहबाद तथा हरियाणा कॉलेज ऑफ बीएड, मुडाल रोड, सोरखी, हिसार की मान्यता रद कर दी है। चौधरी हेतराम कॉलेज की मान्यता नेशनल कौंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन द्वारा रद की गई है, जबकि हरियाणा कॉलेज ऑफ बीएड की मान्यता 2008-09 में प्रस्तावित संख्या से अधिक छात्रों को दाखिला देने के कारण रद की गई। बैठक में डॉ. हरि ओम फूलिया को उप-कुलसचिव, मस्त राम गुप्ता को सहायक कुलसचिव के पद पर पदोन्नत किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय चिकित्सालय में लगे डॉ. अनुपमा देसवाल एवं डॉ. विनोद काला की अनुबंध के आधार पर नियुक्ति पर भी स्वीकृति प्रदान कर दी। इस मौके पर कुवि कुलसचिव डॉ. सुरेंद्र देशवाल, डीन ऑफ कॉलेज डॉ. डीडी अरोडा, डीन ऑफ एकेडमिक गिरीश चौपड़ा, शिक्षक सदस्य डॉ. पवन शर्मा व डॉ. भगवान सिंह आदि मौजूद थे।
;