Thursday, 15 March 2012

पात्र अध्यापकों ने की बूट पॉलिश व लगाया झाड़ू

चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश के शिक्षा विभाग में नियमित अध्यापकों के रिक्त 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की मांग कर रहे अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार अब गांधीगीरी कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर पहले बूट पॉलिश की तथा फिर झाड़ू लगाकर विरोध जताया। पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले विरोध में उतरे इन लोगों ने शिक्षा सदन के बाहर अन्ना आंदोलन की तर्ज पर मैं पात्र अध्यापक हूं लिखी टोपियां पहन कर बूट पॉलिश कर हर किसी का ध्यान तरफ खींचा। पात्र अध्यापकों ने अतिथि अध्यापकों को हटाने व नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के एवज में सरकारी स्कूलों में फ्री पढ़ाने के शपथपत्र भी सौंपे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार नियमित भर्ती को लेकर ढ़ुलमुल रवैया अपनाए हुए है तथा अतिथि अध्यापकों को सेवारत रखने के लिए हाई कोर्ट के आदेशों तक की अवहेलना कर रही है। संघ एक साल से नियमित भर्ती की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के दरवाजे खटखटा चुका है परंतु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
;