भास्कर न्यूज, फतेहाबाद
इस संबंध में शपथपत्र भी शिक्षा विभाग को देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को पात्र अध्यापक पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय का घेराव कर नियमित अध्यापकों की भर्ती अविलंब शुरू करने का मांगपत्र शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव को सौंपेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने 20 मार्च तक नियमित भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया तो 25 मार्च को 50 हजार से अधिक पात्र अध्यापक झज्जर में विशाल रैली कर आर-पार का संघर्ष शुरू करेंगे। इस अवसर पर विनोद बनगांव, सत्यदेव झाझड़ा, संजय टोहाना, विनोद जांगड़ा, विनोद सिहाग, बंसी लाल भूना, विकास, अजयपाल भट्टू, गौरव चौपड़ा, सुमन, कविता, राजकरण, आरती टोहाना सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।