Monday, 6 February 2012

पात्र शिक्षक उतरे सड़क पर

पात्र शिक्षक उतरे सड़क पर
मार्च में आमरण अनशन की चेतावनी
भास्कर न्यूज,अम्बाला
नियमित अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से भड़के पांच जिलों के पात्र अध्यापकों ने रविवार को अम्बाला कैंट की सड़कों पर रोष प्रदर्शन किया। यही नहीं नारेबाजी के बीच पात्रता प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां जलाई। बाद में कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले अम्बाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला जिलों के पात्र अध्यापकों ने कहा कि पात्रता परीक्षा पास करने के बावजूद वे बेरोजगार हैं और एक साल से नियमित भर्ती की बाट जोह रहे हैं।

इससे पहले इंदिरा पार्क में संघ की बैठक हुई। उसके बाद बाजारों से रोष जुलूस निकाला गया। संघ के सहसचिव चरणजीत ने कहा कि सरकार ने मार्च 2011 में हाईकोर्ट में शपथ-पत्र देकर आश्वस्त किया था कि 31 दिसंबर 2011 तक सभी रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियमित भर्ती कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक सरकार ने भर्ती विज्ञापन तक जारी नहीं किया है। सरकार गैर कानूनी ढंग से नियुक्त अतिथि अध्यापकों के चक्कर में जानबूझ कर नियमित भर्ती में देरी कर रही है।

संघ के अम्बाला जिला प्रधान तिलकराज ने कहा कि अतिथि अध्यापकों को तो 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि व सर्विस बुक जैसा तोहफा दिया जा रहा है जबकि पात्रता परीक्षा पास बेरोजगारों को सब्जबाग दिखाए जा रहे हैं। सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बजाय इस वर्ष जुलाई में एक और पात्रता परीक्षा आयोजित कर करोड़ों रुपए की कमाई करने की फिराक में है।

अम्बाला कैंट के विजय रतन चौक पर रविवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के सदस्य।

संघ नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि अगर सरकार ने इस महीने में भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया तो पात्र अध्यापक मार्च में आमरण अनशन करेंगे। पात्र अध्यापकों के कैथल जिला प्रधान जसवीर गुर्जर, कुरुक्षेत्र प्रधान मनजीत मोर, यमुनानगर प्रधान शकुंबरी कौशिक, करनाल प्रधान सुशील व पंचकूला प्रधान मीना ने कहा कि सभी पात्र अध्यापक अपने हित के लिए एकजुट हैं।
 
;