Saturday 9 April 2011

उत्तरपुस्तिकाओं की ले सकेंगे छाया प्रति

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर 2010 और जनवरी 2011 में आयोजित परीक्षाओं के परिणामों से संबंधित विद्यार्थियों की समस्याओं का निवारण करने के उद्देश्य से शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किया है। संस्थान या विद्यार्थी अपनी शिकायत ई-मेल अथवा एसएमएस के जरिये प्रकोष्ठ में भेज सकते हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त अजीत मोहन शरण और तकनीकी शिक्षा महानिदेशक डा. अवतार सिंह ने स्व:वित्त पोषित बहुतकनीकी संस्थानों के प्रतिनिधियों व सरकारी और सहायता प्राप्त बहुतकनीकी संस्थानों के प्रधानाचार्याे की बैठक में यह फैसला लिया। दोनों उच्चाधिकारियों ने कुछ संस्थानों के खराब परिणाम पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण, पाठ्यक्रम में संशोधन पर सुझाव, जॉब मेला आयोजित करने तथा रोजगार में सुधार पर बल दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि परिणाम में नॉट अपीयर के सभी मामले 17 अप्रैल तक सुलझा लिए जाएंगे। जिनका परिणाम खराब है, उनकी सभी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है। पुनर्मूल्यांकन की तिथि 18 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वह अपने बहुतकनीकी संस्थानों के प्रधानाचार्यो के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवश्यक शुल्क सहित पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि विद्यार्थी मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं हैं तो वे प्रधानाचार्य के माध्यम से मूल्यांकित की गई अपनी उत्तरपुस्तिका की फोटो प्रति ले सकते हैं, परंतु 10 प्रतिशत अंक कम या ज्यादा नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थियों को फोटोस्टेट शुल्क के रूप में प्रति उत्तर पुस्तिका 1000 रुपये जमा करवाने होंगे। महानिदेशक ने बताया कि राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने सभी अवकाश दिवसों को 22 अप्रैल तक कार्य दिवस करने का निर्णय लिया है। यदि अब किसी समस्या का समाधान नहीं होता है तो बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर समस्या के समाधान के लिए पूर्व अधिसूचित कैलेंडर के अनुसार बहुतकनीकी संस्थानों में उपस्थित रहेंगे।
;