Saturday, 9 April 2011

इसी सत्र से लागू होगी त्रिस्तरीय प्रणाली

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश में त्रिस्तरीय शिक्षा प्रणाली इसी शिक्षा सत्र से लागू होगी। इस प्रणाली से जुड़े कुछ फैसले हाल-फिलहाल लागू किए जा रहे हैं और कुछ फैसलों को मामूली रद्दोबदल के साथ लागू कर दिया जाएगा। शिक्षक संगठनों को अभी तक इस प्रणाली के तहत नई व्यवस्था और उन्हें लागू किए जाने के बारे में स्पष्ट आदेश हासिल नहीं हुए, जिस कारण उनमें असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। प्रदेश के शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने त्रिस्तरीय प्रणाली इसी शिक्षा सत्र से लागू होने की बात कही है। कई शिक्षक संगठन इस प्रणाली का विरोध कर रहे हैं। हालांकि कुछ संगठनों ने त्रिस्तरीय प्रणाली को सराहा भी था, लेकिन बाद में पदोन्नति के अवसर हासिल नहीं होने की बात कहते हुए वे भी अब इसके विरोध में उतर आए हैं। शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने हालांकि प्रस्तावित त्रिस्तरीय प्रणाली में संशोधन का भरोसा दिलाया है। इस भरोसे के बाद शिक्षकों को लगा कि यह प्रणाली अगले साल तक के लिए टाल दी जाएगी। इस बारे में कई दिन तक शिक्षकों के मोबाइल पर एसएमएस का दौर भी चलता रहा। मगर शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट आदेश नहीं मिलने पर संगठनों द्वारा अब आंदोलन शुरू किए जा चुके हैं।
;