Saturday, 9 April 2011

प्राथमिक शिक्षकों ने संयुक्त निदेशक को सौंपा मांगपत्र

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक से मुलाकात कर उन्हें 30 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। शिक्षक नेताओं के साथ करीब एक घंटे तक चली बातचीत के दौरान संयुक्त निदेशक ने कई मांगों को स्वीकार कर लिया, जबकि आधा दर्जन मांगों को सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान और महासचिव दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक अनुराग ढालिया से मिले शिक्षक नेताओं ने त्रि-स्तरीय प्रणाली का विरोध किया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि चालू शिक्षा सत्र से ही कक्षा एक से पांच तक प्राइमरी शिक्षकों के पास रहें और स्कूल का समय साढ़े सात घंटे करने का आदेश वापस लिया जाए।
;