चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश सरकार ने 21 आइएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। संजीव कौशल को तकनीकी शिक्षा विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के प्रबंध निदेशक एम किथान को आवास विभाग का वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव व सरकारी संपत्ति के उचित उपयोग एवं निपटान प्रकोष्ठ का सचिव, मुख्यमंत्री की घोषणाओं के परिवीक्षण और समन्वय कार्य की देखरेख के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है। हरियाणा बिजली उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक तरुण बजाज को एचवीपीएन का प्रबंध निदेशक व बिजली विभाग का विशेष सचिव और बिजली सुधार विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक विनीत गर्ग को अनुराग अग्रवाल के स्थान पर हरियाणा कार्मिक, प्रशिक्षण, सतर्कता और संसदीय कार्य विभागों के विशेष सचिव, प्रशिक्षण (पदेन) का महानिदेशक और सतर्कता विभाग का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव और काडा के प्रशासक श्रीकांत वालगद को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार और काडा का प्रशासक लगाया गया है। अनुराग अग्रवाल को हरियाणा बिजली उत्पादन निगम का प्रबंध निदेशक और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक व विशेष सचिव विजयेंद्र कुमार को हरियाणा कृषि उद्योग निगम का प्रबंध निदेशक और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव चंद्र प्रकाश को हुडा रोहतक का प्रशासक लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव सीआर राणा को अपने वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। पंकज यादव को हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद का निदेशक और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का परियोजना निदेशक लगाया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक प्रदीप कासनी को स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त सचिव और हुडा फरीदाबाद की प्रशासक अमनीत पी कुमार को औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का निदेशक लगाया गया है। उधर, सरकार ने एचवीपीएन की प्रबंध निदेशक ज्योति अरोड़ा की सेवाएं केंद्र सरकार में बिजली मंत्रालय को संयुक्त सचिव के रूप में सौंप दी हैं।