भर्ती में देरी पर पात्र अध्यापकों का प्रदर्शन, डीसी को ज्ञापन सौंपा
गुडग़ांव
प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पड़े 25000 से ज्यादा पदों पर नियमित अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो सकी है। इससे आक्रोशित पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के पदाधिकारियों एवं पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों ने संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में रविवार को शहर में जुलूस निकाल कर नारेबाजी की। इस दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा। संघ ने चार मुख्य मांगें रखी हैं। पहली शिक्षक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की जाए। दूसरी शिक्षा विभाग में नियमित अध्यापकों के रिक्त सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाए। निश्चित समय सीमा में तेजी से प्रक्रिया को पूरा किया जाए। तीसरी एसएस मास्टर की लंबित चयन सूची अविलंब जारी की जाए। चौथी स्कूल लेक्चरर की लंबित भर्ती प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए।