घरेलू परीक्षा में तो हर कोई पास हो सकता है लेकिन असली परीक्षा तो तब होती है जब परीक्षा बोर्ड की हो। ठीक ऐसे ही सेकेंडरी एजूकेशन हरियाणा की तरफ से सभी स्कूल मुखिया को दी गई कंप्यूटर शिक्षा के तहत हुआ। निजी कंपनी द्वारा तीन दिवसीय कंप्यूटर शिक्षा देने के बाद स्कूल मुखियाओं की एक परीक्षा ली गई। जिसमें सभी स्कूल मुखिया पास हो गए। स्कूल मुखियाओं द्वारा अपने इस परीक्षा में पास होने की खुशी होठों पर ही थी कि विभाग ने इन स्कूल मुखियाओं की दोबारा परीक्षा लेने का मन बनाया है। जिसकी चर्चा शिक्षा विभाग के निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा द्वारा आयोजित बच्चों व शिक्षकों अनुपातिकरण संबंधित बैठक में भी हुई। हालांकि अभी शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं तथा न ही कोई समय तिथि निर्धारित की है। क्या थी कंप्यूटर शिक्षा शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूल मुखियाओं व विभाग से जुड़े अधिकारियों को कंप्यूटर संबंधित जानकारी देने के लिए किसी निजी कंपनी के माध्यम से तीन दिवसीय कक्षाएं लगवाई थी। जिसमें मुखियाओं व अधिकारियों को कंप्यूटर की बेसिक, मेल करना, मेल आईडी बनाना, मेल चेक करना, प्रिंट निकालना सहित अनेक प्रकार की ट्रेनिंग दी गई थी जो विभागीय कार्रवाई अथवा दैनिक कार्य में प्रयोग हो रही हैं।