चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में राजकीय महाविद्यालयों के एसोसिएट प्रोफेसरों को एचईएस-एक ग्रुप-ए (कॉलेज काडर) में प्रधानाचार्य/उपनिदेशक के पद पर पदोन्नत कर स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ में अंग्रेजी की एसोसिएट प्रोफेसर माला वी मागो को पदोन्नति पर जी सी बापौली में लगाया गया है। राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक में अंग्रेजी की एसोसिएट प्रोफेसर अनिता चौधरी को पदोन्नति के बाद जीसीडब्लयू भिवानी में, राजकीय महाविद्यालय रोहतक में रसायन शास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर संतोष मलिक को पदोन्नत कर जीसीडब्लयू तोशाम में, यूटी चंडीगढ़ के साथ (प्रतिनियुक्ति पर) रसायन शास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर सविता तायल को पदोन्नति उपरांत जीसी पंचकूला में और राजकीय महिला महाविद्यालय, करनाल में संगीत की एसोसिएट प्रोफेसर सुनिता शर्मा को पदोन्नति उपरांत जीसी अंबाला कैंट में नियुक्त किया गया है। राजकीय महाविद्यालय रोहतक में रसायन शास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर बिमला देवी को पदोन्नति उपरांत जीसी जींद में, राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक में अंग्रेजी की एसोसिएट प्रोफेसर ललिता सिंह को पदोन्नति देकर जीसी सिवानी में,राजकीय महाविद्यालय रोहतक में मनोविज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर शमशेर सिंह को पदोन्नति उपरांत जीसी नरवाना में तथा यूटी चंडीगढ़ के साथ (प्रतिनियुक्ति पर) पंजाबी के एसोसिएट प्रोफेसर हेम नागपाल को जीसीडब्लयू हिसार में लगाया गया है। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 गुड़गांव में अर्थशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर रामकिशन को पदोन्नति देकर जीसी सिधरावली में,राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ में हिंदी की एसोसिएट प्रोफेसर रजनी शर्मा को पदोन्नति उपरांत जीसी नाहड़ में और राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-नौ गुड़गांव में भूगोल के एसोसिएट प्रोफेसर श्याम सिंह बोकन को पदोन्नति उपरांत जीसी लोहारू में नियुक्त किया गया है। सिरसा में संस्कृत के एसोसिएट प्रोफेसर हरि सिंह डूडी को जीसी ऐलनाबाद (सिरसा) में, आदमपुर में मिलिट्री सांइस के एसोसिएट प्रोफेसर ओम प्रकाश को पदोन्नति उपरांत जीसी बरवाला (हिसार) में, भिवानी में हिंदी के एसोसिएट प्रोफेसर अभय राम सांगवान को पदोन्नति पर जीसी भिवानी में तथा दूजाना में भूगोल के एसोसिएट प्रोफेसर जोगिंद्र सिंह को पदोन्नति पर जीसी सिवानी में नियुक्त किया गया है।