Saturday 30 April 2011

स्मार्ट क्लास रूम से लैस हुआ देवीलाल विश्र्वविद्यालय

सिरसा, जासंकें : अर्थशास्त्र विभाग में इकोनामेट्रिक्स लैब व स्मार्ट इंटरेक्टिव क्लास रूम के उद्घाटन के साथ ही देवीलाल विश्वविद्यालय स्मार्ट क्लास रूम तकनीक के माध्यम से पठन-पाठन वाले चुनिंदा शिक्षण संस्थानों में शामिल हो गया है। शुक्र वार को स्मार्ट इंटरेक्टिव क्लास रूम के उद्घाटन के बाद कुलपति डा. केसी भारद्वाज ने वादा किया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों को शैक्षणिक सत्र 2011-12 से हाईटेक कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का युग है। विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को नवीनतम तकनीक से अवगत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान व कला संकाय की सभी प्रयोगशालाओं को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट इंटरेक्टिव क्लास रूम से विद्यार्थी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। शोध कार्य को बढ़ावा देने में इस प्रकार की कक्षाएं मील का पत्थर साबित होंगी। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव डॉ. मनोज सिवाच ने बताया कि 12 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाली इकोनामेट्रिक्स लैब में एक समय में 40 विद्यार्थी बैठ सकेंगे। इस लैब में बाहर से आए हुए विशेषज्ञों के लेक्चर को रिकार्ड करने की भी तकनीक उपलब्ध होगी।
;