भिवानी, मुख्य संवाददाता : यदि कोई भी शिक्षण संस्था डीएड का कोर्स अपने संस्थान के माध्यम से शुरू करवाना चाहती है तो कोई टेंशन नहीं, उसे बस ढाई लाख रुपये ही चाहिए। शिक्षा बोर्ड ने संबद्धता देने के लिए यह फीस निर्धारित की है। इस संबंध में शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पत्र क्रमांक 32298-32647, संबद्धता, 2011, 2012 जारी किया है। इसके तहत शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने फैसला किया है कि प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाएं, जिन्होंने एनसीटीई से मान्यता ली हुई है को संबद्धता दी जाएगी। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जिन संस्थाओं ने शिक्षा बोर्ड से 2010 और 2011 के लिए शिक्षा बोर्ड से संबद्धता के लिए आवेदन किया था, उनकी संबद्धता जारी रखने के लिए 20 हजार रुपये फीस निर्धारित की गई है।