Tuesday 15 November 2011

भ्रष्टाचार के खिलाफ अब छात्रों को जागरूक करेगी सीबीआइ

जागरण ब्यूरो, लखनऊ सीबीआइ अब भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए छात्रों को जागरूक कर उनकी मदद लेगी। सीबीआइ निदेशक के निर्देश की कड़ी में एजेंसी ने प्रदेश व्यापी अभियान चलाने का फैसला किया है। राजधानी के केंद्रीय विद्यालय के छात्रों से संवाद स्थापित कर सीबीआइ एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक संजय रतन ने इसकी शुरूआत की। संजय रतन केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर गये और 12वीं के छात्रों को उन्होंने सीबीआइ की मंशा से अवगत कराया। घंटे भर के सत्र में उन्होंने सीबीआइ की कार्यशैली, संपर्क सूत्र और कार्य क्षेत्र के बारे में बताया। उन्होंने उन केंद्रीय विभागों के बारे में भी जानकारी दी, जहां के भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने पर सीबीआइ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत है। एसपी ने छात्रों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराया और बताया कि उनकी एक पहल से न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। भविष्य में एसपी अन्य स्कूल-कालेजों और विश्वविद्यालयों में जाकर छात्रों से संवाद स्थापित करेंगे। सीबीआइ निदेशक ने निर्देश दिया है कि कक्षा 12 और ऊपर के छात्रों से संवाद स्थापित कर भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए उन्हें जागरूक किया जाये। सीबीआइ के अधिकारी स्कूल, कालेज व विश्र्वविद्यालयों में जाकर उन्हें इसकी जानकारी दें कि सीबीआइ से कैसे संपर्क किया जाता है और किस स्तर पर सूचना दी जाती है। भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों को जागरूक करने की इस पहल का दूरगामी उद्देश्य है और जिन छात्रों से संवाद स्थापित हो रहा है वे या तो मतदाता बन गये हैं, या मतदाता बनने की दहलीज पर हैं।
;