Wednesday, 23 November 2011

टीईटी के परिणाम को लेकर संशय

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी) के 25 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाने को लेकर संशय है। इसके पीछे पर्याप्त कारण भी हैं। परिषद को प्रदेशभर से हजारों की संख्या में विभिन्न संशोधनों को लेकर प्रार्थना पत्र मिले थे। हालात यह हैं कि बोर्ड द्वारा मंगलवार को भी संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र संबंधित एजेंसी को भेजा गया है। इसके अलावा परिषद द्वारा अभी तक आपत्तियों पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी द्वारा सोमवार को कहा गया था कि सभी आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है। मंगलवार को संशोधित उत्तरमाला टीईटी की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी, पर ऐसा नहीं हो सका। बोर्ड ने देर रात तक संशोधित उत्तरमाला नहीं जारी की। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि हजारों की संख्या में आवेदन पत्रों में संशोधन के लिए मिले प्रार्थना पत्र व परीक्षा से पूर्व दिए गए नए अनुक्रमांकों की जांच में ही काफी समय लग रहा है। परीक्षा से पहले कई हजार ऐसे अभ्यर्थी भी नए अनुक्रमांक हासिल कर लिए हैं जिनके आवेदन पत्र ही बोर्ड के पास नहीं पहुंचे। ऐसे में उनके आवेदन पत्रों को भी अलग करना बड़ा काम है। लिहाजा तय तिथि पर परीक्षा परिणाम निकालने को लेकर संशय है, हालांकि परिषद की सचिव व निदेशक तय समय पर ही परीक्षा परिणाम निकालने की बात कह रहे हैं।
;