Thursday, 24 November 2011

एक प्रश्न के तीन विकल्प बता रहा था बोर्ड

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की नेक नीयत ही उसके लिए परेशानी का सबब बन गई थी। परिषद ने परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए टीईटी के प्रश्नों के सही उत्तर जारी करने की घोषणा की थी। 14 नवंबर की देर रात संशोधित उत्तर भी जारी कर दिया गया था। इसके दूसरे ही दिन से अभ्यर्थियों ने कई प्रश्नों के उत्तरों पर आपत्तियां जतानी शुरू कर दी थीं। इससे बोर्ड की काफी फजीहत हुई। उच्च प्राथमिक के अंग्रेजी के बुकलेट कोड सी के प्रश्न नंबर 89 चूज द करेक्ट स्पेलिंग का सही उत्तर बी को माना था। कोड बी के 84 नंबर पर पूछे गए इसी प्रश्न का सही उत्तर सी माना गया, जबकि कोड डी में 64 नंबर पर पूछे गए इसी प्रश्न का सही विकल्प ए को माना गया था। अब बोर्ड ने इसे सुधार लिया है। बोर्ड ने प्राथमिक के ए बुकलेट में प्रश्न 6, 109, 141, 144, 145 के विकल्पों को संशोधित किया है। इसी तरह उच्च प्राथमिक विज्ञान वर्ग की ए बुकलेट में प्रश्न 37, 51, 69, 86, 97 के विकल्पों को सही किया गया है। यहां 145 नंबर पर पूृछे गए प्रश्न को गलत मानते हुए हटा दिया गया है। प्रश्न था संविधान सभा के प्रधान कौन थे। उच्च प्राथमिक के सी बुकलेट में 150 नंबर पर पूछे गए प्रश्न को भी गलत मानते हुए हटा दिया गया है। प्रश्न था केले की पौधे की जड़ है। इसके अलावा सी बुकलेट के 31, 57, 76, 89 व 92 के विकल्पों को सही किया गया है। इसी तरह सभी कोड की बुकलेटों में पूछे गए पश्नों को भी संशोधित किया गया है। अभ्यर्थी संशोधित उत्तरों को वेबसाइट यूपीटीईटी2011.कॉम पर देख सकते हैं।
;