Tuesday, 22 November 2011

तिरंगे का अपमान नहीं हो : उर्वशी

हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न होने दें। विशेष मौकों पर केवल कागज के राष्ट्रीय ध्वजों का प्रयोग किया जाए तथा बाद में उन ध्वजों का निपटान मर्यादा के अनुकूल किया जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्वों, सांस्कृतिक और खेलकूद के अवसरों पर कागज के बने झंडों को हाथ में लेकर सम्मान स्वरूप हिलाया जाता है। ऐसे ध्वज समारोह की समाप्ति के बाद मर्यादा के अनुरूप एकांत में नष्ट किए जाएं। इन दिनों कागज बजाय पॉलिथीन के झंडों का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे झंडे कागज के झंडे की तुलना में शीघ्र नष्ट नहीं होते और राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को ठेस पहुंचने का अंदेशा बना रहता है।
;