Wednesday, 12 October 2011

सार्जेट व सिम्स को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल

स्टॉकहोम, एएफपी : इस वर्ष के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए अमेरिकी शोधकर्ता थॉमस सार्जेट और क्रिस्टोफर सिम्स के नाम की घोषणा की गई है। नोबेल पुरस्कार के निर्णायक मंडल ने सोमवार को कहा कि यह पुरस्कार व्यापक आर्थिक कारकों एवं सरकारी आर्थिक नीतियों के बीच संबंध को लेकर किए गए इनके उल्लेखनीय शोध के लिए दिया जाएगा। जूरी के अनुसार, इस वर्ष का पुरस्कार पाने वालों ने आर्थिक नीति एवं सकल घरेलू उत्पाद, मुद्रास्फीति, नियोजन एवं निवेश जैसे बड़े आर्थिक कारकों के बीच प्रेरणार्थक संबंधों से जुड़े सवालों के हल ढूंढने के तरीके विकसित किए हैं। सार्जेट का शोध वृहत अर्थव्यवस्था की संरचना पर है, जिसका इस्तेमाल आर्थिक नीतियों में स्थाई परिवर्तनों के विश्लेषण के लिए किया जा सकता है। बड़े आर्थिक घटनाक्रम की स्थिति में अलग-अलग परिवारों एवं कंपनियों द्वारा सामंजस्य बैठाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अध्ययन के लिए यह तरीका लागू किया जा सकता है। सिम्स का तरीका यह दिखाता है कि अर्थव्यवस्था किस तरह आर्थिक नीतियों व केंद्रीय बैंक का दर बढ़ने जैसे कारकों के अस्थाई परिवर्तन से प्रभावित होती है। इन दोनों ने अलग-अलग काम किया है लेकिन इनके काम एक दूसरे के पूरक हैं और इन्हें दुनिया भर में शोधकर्ताओं एवं नीति निर्माताओं ने अपनाया है। वृहत अर्थव्यवस्था के विश्लेषण के ये अनिवार्य साधन हैं।
;