नियमो को ताक पर रख फीस वसूली कर रहे निजी डीएड कॉलेज
-डीएड दाखिलों में अनेक निजी कालेजों में छात्रों से वसूल डाले एकमुश्त 18400 रुपए
-बैंक अकाऊंट से फीस न लेकर धड़ल्ले से वसूली नगद फीस
-प्रैक्टीकल में लपेटने की धमकियों से छात्र शिकायत करने में बेबस व लाचार
-डीएड दाखिलों में अनेक निजी कालेजों में छात्रों से वसूल डाले एकमुश्त 18400 रुपए
-बैंक अकाऊंट से फीस न लेकर धड़ल्ले से वसूली नगद फीस
-प्रैक्टीकल में लपेटने की धमकियों से छात्र शिकायत करने में बेबस व लाचार
# हरियाणा राज्य में डीएड कोर्स संचालित कर रहे 322 निजी डीएड कालेजों में से अधिकांश स्टेट फीस कमेटी द्वारा निर्धारित नियमों को ताक पर रखकर छात्रों से एक मुश्त फीस वसूल रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा 6 फरवरी 2009 को डीएड फीस निर्धारित करने के संबंध में नोटीफिकेशन नंबर 4/11/2009-1-ईडीयू द्वारा डीएड फीस कमेटी गठित की गई थी। जिसके द्वारा निर्धारित फीस को हरियाणा सरकार ने 23-6-2009 को लागु करते हुए स्पष्ट किया कि निजी डीएड कॉलेज डीएड कोर्स की फीस 18400 रुपए वार्षिक ही ले सकते हैं। जिसमें 7600 रुपए की राशि दाखिले के समय तथा 3600 रुपए की तीन किस्तें तिमाही आधार पर छात्रों को देनी है। स्टेट फीस कमेटी द्वारा यह भी सख्त प्रावधान किया गया कि निजी कॉलेज छात्र से फीस सिर्फ राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ही ले सकते हैं। निजी कॉलेज सरकार द्वारा निर्धारित 18400 रुपए फीस के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का कोई फण्ड/सिक्योरिटी राशि/पुस्तकालय शुल्क इत्यादि नहीं वसूल सकते हैं। वार्षिक परीक्षा के समय निर्धारित परीक्षा शुल्क छात्र से लिया जा सकता है। निजी कालेजों द्वारा छात्रों को बैंक के माध्यम से तथा किश्तों में फीस के भुगतान के बारे में ज्ञान के अभाव व प्रैक्टीकल अंकों में लपेटने की धममियां देकर भी ज्यादा फीस वसूली जा रही है। ऐसा देखने में आया है कि डीएड एडमिशन के लिए एडमिशन स्लिप में एससीईआरटी गुडग़ांव द्वारा यह उल्लेख करना भी छात्रों के शोषण का कारण बना हुआ है कि निजी संस्थानों में फीस 18400 वार्षिक है जबकि यह स्पष्ट उल्लेख करना चाहिए था कि दाखिले के समय मात्र 7600 रुपए की राशि देनी है तथा उसके बाद तिमाही आधार पर तीन बार 3600-3600 रुपए की तीन किश्तें फीस के रूप में जमा करवानी हैं। एडमिशन स्लिप पर यह भी स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया कि फीस की राशि कानूनन कालेज के बैंक अकाऊंट में ही जमा करवानी है ना कि नगद देनी है। अनेक निजी कालेजों ने 18400 रुपए एकमुश्त फीस बताकर छात्रों से पूरी राशि नगद ही वसूल ली है। एससीईआरटी द्वारा ना ही इस वर्ष फीस के बारे में गत वर्ष की भांति समाचार पत्रों में कोई पब्लिक नोटिस प्रकाशित करवाया गया व ना ही फीस संबधी नोटिफिकेशन विभाग की वेबसाइट पर डाला गया है। सूचना कानून अधिकार के तहत एससीईआरटी गुडग़ांव द्वारा दलीप बिश्नोई को पत्र क्रमांक आरटीआई/2011/749 दिनांक 13-09-11 द्वारा दी गई सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि निजी डीएड कालेज डीएड कोर्स की फीस 18400 रुपए वार्षिक ही ले सकते हैं। जिसमें 7600 रुपए की राशि दाखिले के समय तथा 3600 रुपए की तीन किस्तें तिमाही आधार पर छात्रों को देनी है। एससीईआरटी द्वारा प्रदत सूचना में बताया गया है कि छात्र किसी भी प्रकार की शिकायत एससीईआरटी के शिकायत निवारण प्रकोष्ट के अध्यक्ष श्री करूणोश भारद्वाज को व सदस्य श्री अशोक यादव को क्रमश उनके मोबाइल नंबर 09958989415 व 09868517188 पर कर सकते हैं। छात्र अपनी शिकायते निदेशक एससीईआरटी गुडग़ांव को भी प्रेषित कर सकते है।
गौरतलब है कि वर्तमान में हरियाणा राज्य में 19 सरकारी व 322 निजी तथा 3 अल्प संख्यक संस्थान डीएड कोर्स संचालित कर रहे हैं, जिनमें क्रमश: 2700, 17050 व 200 सीटें उपलब्ध हैं। निजी डीएड कालेज आगामी सत्र से डीएड कोर्स की फीस में बढोतरी करवाने के लिए अभी से सक्रिय हो गए है।
गौरतलब है कि वर्तमान में हरियाणा राज्य में 19 सरकारी व 322 निजी तथा 3 अल्प संख्यक संस्थान डीएड कोर्स संचालित कर रहे हैं, जिनमें क्रमश: 2700, 17050 व 200 सीटें उपलब्ध हैं। निजी डीएड कालेज आगामी सत्र से डीएड कोर्स की फीस में बढोतरी करवाने के लिए अभी से सक्रिय हो गए है।