Monday 26 September 2011

28 को विरोध प्रदर्शन करेंगे शिक्षक

हिसार, जागरण संवाददाता : हरियाणा गैर अनुदान प्राप्त स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन शिक्षा में हो रही धांधली के विरोध में 28 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करेगा। इस बारे में प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने बताया कि प्रदेश में 208 सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में सरकार द्वारा दसवीं तक पढ़ाने वाले अध्यापकों के लिए वेतन का 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है, जबकि दस जमा एक व दो कक्षाओं को पढ़ाने वाले प्राध्यापकों के लिए सरकार द्वारा कोई अनुदान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में यहां पढ़ाने वाले लैक्चरर्स को उनके कार्य के अनुरूप वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गेस्ट शिक्षक को बिना योग्यता के भी अच्छा वेतन दिया जा रहा है जबकि गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में सभी लैक्चरर्स योग्य होने के बावजूद उनको परेशान किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बुधवार को छाजूराम पार्क में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान इस और दिलाया जाएगा।
;