Monday, 27 February 2012

पेंशन नहीं नौकरी चाहिए,पात्र अध्यापक संघ ने हरियाणा शिक्षा सदन के आगे दिया धरना

भास्कर न्यूज,पंचकूला
शनिवार को पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी के साथ जिला कार्यकारिणी के सैकड़ों पात्र अध्यापकों ने सेक्टर-5 स्थित शिक्षा सदन के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। धरने पर बैठे पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि गेस्ट टीचर्स को हटाकर उनकी जगह हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टैस्ट पास अध्यापकों को नियुक्त किया जाए, जो आज भी बेरोजगार हैं। फिजिकल हैंडीकैप्ड पात्रों ने सरकार से गुहार लगाई कि हमें पेंशन की जरूरत नहीं है हमें नौकरी चाहिए। वहीं पात्र अध्यापक संघ के विकलांग अध्यापकों क ा कहना है कि हमें पेंशन नहीं चाहिए, हमें नौकरी चाहिए और हमारी सरकार से गुहार है कि हमें भिखारी न बनाए हमें हमारा अधिकार मिलना चाहिए।
खाली पड़े 35000 अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रि या जल्द आरंभ की जाए।

जेबीटी, मास्टर्स और लेक्चरर के साथ हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी और संस्कृत के अध्यापकों की भर्ती भी आरंभ हो

हैंडीकैप्ड कैंडीडेट जिनके स्क्रीनिंग रिजल्ट को रिवाइज नहीं किया गया है उसे जल्दी रिवाइज करवाया जाए और भर्ती आरंभ की जाए।

सभी पदों पर फिजिकल हैंडीकैप्ड का बैकलॉग शीघ्र भरा जाए।
;