अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन
पंचकूला, स्थाई तौर पर अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर पात्र अध्यापक संघ के दर्जनों सदस्यों ने रविवार को सेक्टर-5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर धरना जारी रखा। इस दौरान सदस्यों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संघ के सदस्य डीसी ऑफिस पहुंचे। डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य में एक लाख 20 हजार लोगों ने अध्यापकों के लिए कंडीशन टेस्ट पास किया है। जिन लोगों ने टेस्ट पास किया है, वे भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शर्मा के अनुसार अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है, तो 20 से 25 मार्च के बीच रोहतक में प्रदेश स्तरीय रैली निकालकर अनशन शुरू किया जाएगा।
;