Monday 27 February 2012

विकलांग अध्यापकों ने दिया धरना

पंचकूला, जागरण संवाददाता : शिक्षा सदन सेक्टर-5 के सामने हरियाणा पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले प्रदेश के विकलांग पात्र अध्यापकों ने धरना दिया और प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि यदि 31 मार्च तक शिक्षा विभाग में विकलांगों के बैकलॉग को नहीं भरा गया तो वे 1 अपै्रल 2012 से रोहतक में मुख्यमंत्री के निवास पर अनशन शुरू कर देंगे। इस अवसर पर अध्यापक पात्रता पास विकलांगों को संबोधित करते हुए विकलांग पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ईश्र्वर कैथल ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2006 में विकलांगों के बैकलॉग भरने के लिए स्पेशल भर्ती अभियान चलाया था, तब से लेकर आज तक इस पीडि़त वर्ग के लिए सरकार ने कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अब शिक्षा विभाग में जेबीटी, बीएड, लैBरर आदि के विकलांगों के हजारों पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह बैकलॉग शीघ्र भरा जाना चाहिए। ईश्र्वर ¨सह ने कहा कि एक तरफ तो शिक्षा मंत्री आए दिन बयानबाजी कर रही हैं कि शीघ्र ही शिक्षा विभाग में विकलांगों के बैकलॉग को भरा जाएगा और दूसरी तरफ अभी तक बैकलॉग भरने की प्रक्रिया शुरू भी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पहले तो विकलांगों के सामने स्टेट परीक्षा पास करने की शर्त रखी गई और जब इन विकलांगों ने हालातों से जूझते हुए स्टेट की परीक्षा पास कर ली है तो खाली पदों को भरा नहीं जा रहा है। संघ के उप प्रधान रामचंद्र सिरसा ने कहा कि पहले तो सरकार शिक्षक भर्ती बोर्ड गठित किए जाने का बहाना करती रही और अब इस बोर्ड का भी गठन कर लिया गया है और चेयरमैन को भी शपथ दिलवाई जा चुकी है पर विकलांगों के बैकलॉग को भरने के लिए सरकार की ओर से कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि विकलांग व्यक्ति न तो मजदूरी कर सकता है और न ही अन्य काम करने में पूरी तरह सक्षम होता है, ऐसे में कर्ज लेकर वे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाए हैं। यदि सरकार ने शीघ्र ही उनकी नियमित भर्ती नहीं की तो वे और अधिक कर्ज के बोझ तले दब जाएंगे। इस दौरान आजाद हिसार, पर¨मद्र सोनीपत, नरेश करनाल, कुलदीप रोहतक, सोहनलाल पंचकूला, प्रीतम रेवाड़ी, महीपाल महेंद्रगढ़, मुकेश गुड़गांव व जगजीत हिसार मौजूद थे।
;