Monday, 6 February 2012

भर्ती पर देरी पर विफरे पात्र अध्यापक

गुड़गांव, वरिष्ठ संवाददाता: प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पड़े 25 हजार से ज्यादा पदों पर नियमित अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया एक वर्ष बीत जोने के बाद शरू नहीं किए जाने पर पात्र अध्यापक बिफर पड़े। पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले पात्रता पास उम्मीदवारों ने रविवार को शहर भर में सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ प्रर्दशन किया। इसमें विभिन्न समाजिग संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। और मंडलायुक्त के आवास पर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके परं जिला प्रधान आदेश कुमार, पलवल प्रधान बैरम खां, मेवात जिला प्रधान रघुबीर सिंह ने प्रर्दशनकारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर जनतादल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष राव कमलवीर, आजाद हिंद किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुरजमल,दिल्ली ग्रामीण समाज के सचिव कर्नल देवेंद्र सहरावत, भारती स्वभिमान ट्रस्ट के प्रधान डाक्टर सुनील आर्य, राष्ट्री जागरूक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर सतीश मराठा और गुड़गांव सिटीजन कौंसिल के प्रधान आरएस राठी भी शामिल हुए।
;