रोहतक। प्रदेश में नियमित अध्यापकाें की भर्ती न होने से क्षुब्ध पात्रता अध्यापकों ने रविवार को शहर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पात्रता प्रमाण पत्रों की प्रतियां जलाकर रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश के हजारों पात्रता पास अभ्यर्थी एक साल से नियमित भर्ती की बांट जोह रहे हैं। सरकार सिर्फ अखबारी बयानबाजी उन्हें गुमराह कर रही है। जबकि सरकार ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर आश्वस्त किया था कि 31 दिसंबर तक सभी रिक्त भर दिए जाएंगे, लेकिन भर्ती का विज्ञापन तक जारी नहीं किया।
पात्र अध्यापक संघ के काफी संख्या में सदस्य मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए। संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम अहलावत के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। लघु सचिवालय के बाहर प्रेम अहलावत ने कहा कि सरकार भाई-भतीजावाद व नियमोें की अवहेलना कर नियुक्त किए गए गेस्ट टीचरों को तो बीस फीसदी वेतन वृद्धि और सर्विस बुक जैसा तोहफा दे रही है, लेकिन पात्रता पास बेरोजगार अध्यापकों को भर्ती का झूठा आश्वासन दे रही है। अगर सरकार ने इसी माह में भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया तो पात्र अध्यापक मार्च में आमरण अनशन करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों को अजीत, रविंद्र कुमार, विनोद ने संबोधित किया।
रोहतक में रविवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन करते पात्र अध्यापक संघ के सदस्य।
अमर उजाला