Monday 6 February 2012

भर्ती पर भड़का अध्यापक संघ, पात्रता प्रमाण पत्रों की जलाई प्रतियां, किया प्रदर्शन

अमर उजाला ब्यूरो
अंबाला। एक साल बीतने पर नियमित अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर भड़के पात्र अध्यापक संघ के सदस्यों ने प्रमाण पत्रों की प्रतियां जलाईं। इस दौरान सदस्यों ने प्रदर्शन किया और आयुक्त के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।
संघ के सह सचिव चरणजीत ने कहा कि प्रदेश के हजारों पात्रता परीक्षा पास बेरोजगार अध्यापक पिछले एक साल से नियमित भर्ती की बाट जोह रहे हैं। सरकार की ओर से एक साल से भर्ती के लिए अखबारी बयानबाजी ही की जा रही है। सरकार ने आश्वस्त किया था कि 31 दिसंबर 2011 तक सभी रिक्त पदों पर अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। लेकिन अभी तक सरकार ने इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की है। संघ के जिला प्रधान और सलाहकार तिलकराज ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बजाय पात्रता पास बेरोजगारों को भर्ती का सब्जबाग दिखा रही है। सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बजाय इस वर्ष जुलाई में एक और पात्रता परीक्षा आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने भर्ती को लेकर कार्रवाई नहीं करती, तो पात्र अध्यापक मार्च में अनशन करेंगे। इस दौरान पात्र अध्यापक संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया और प्रमाणपत्राें की प्रतियां जलाई। सदस्य एक जुलूस की रूप में मंडल आयुक्त के आवास पर पहुंचे और सीएम और शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कैथल के प्रधान जसवीर गुर्जर, कुरुक्षेत्र सेमनजीत मोर, यमुनानगर से शकुंबरी कौशिक, करनाल से सुशील, पंचकूला से मीना आदि मौजूद थे।
छावनी के इंदिरा पार्क में प्रदर्शन करते पात्र अध्यापक संघ के सदस्य।
;