Sunday, 5 February 2012

पात्र अध्यापक संघ आज जलायेगा प्रमाणपत्रों की होली

भिवानी, 4 फरवरी (हप्र)। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर कार्यरत अतिथि अध्यापकों को 31 मार्च को पदमुक्त करने की बजाय 30 सितंबर तक कार्यकाल बढ़ाने के फैसले के लिए दोबारा कोर्ट की शरण लेने से पात्र अध्यापक संघ पदाधिकरियों में गहरा रोष व्याप्त है। पात्र अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर 5 फरवरी को सभी आयुक्त कार्यालयों पर बड़ी रैलियां कर अपने पमाणपत्रों की होली जलाने की घोषणा की है।
हरियाणा पात्र अध्यापक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार स्थाई भर्ती न करके पात्र शिक्षकों के साथ अन्याय किया गया है। प्रदेश सरकार पहले तो पात्रता परीक्षा लेने से पीछे हट रही थी तो उनके आंदोलनों के चलते दबाव आया तो जानबूझ कर पात्रता परीक्षा व परिणाम जारी करने में लापरवाही बरती गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती परीक्षा में समय बढ़ाने की जो योजना बनाई गई है उसके खिलाफ तीन चरणों में आंदोलन चलाया जाएगा।
इसके तहत 5 फरवरी को सभी आयुक्त कार्यालयों पर बड़ी रैलियां कर अगले ही दिन से प्रदेश में ईंसाफ चेतना यात्राओं शुरू कर मार्च के प्रथम सप्ताह में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी व प्रदेश के मुख्यमंत्री हुड्डा के आवास पर प्रमाणपत्रों की होली जलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राजकीय विद्यालयों में भाषा सहित अन्य शिक्षकों के रिक्त पदों पर वर्ष 2005-2006 में मात्र एक सत्र के लिए दिल्ली व राजस्थान की तर्ज पर डीग्रीधारी शिक्षकों की भर्ती की थी लेकिन बाद में वे सरकार पर दबाव बनाते चल गए और सरकार भी उनको पदमुक्त कर उनके स्थान पर नई भर्ती नहीं कर पाई है जिससे तीन बार एक ही विषयों में पात्रता उतीर्ण कर चुके पात्रता धारकों में प्रदेश सरकार की लचर प्रणाली से रोष बना हुआ है।
;