Friday, 2 December 2011

सीयूजी फोन कनेक्शन से जुड़ेंगे सरकारी स्कूल

पवन सिरोवा, फतेहाबाद प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने सीयूजी (क्लॉज यूजर ग्रुप) प्रणाली के माध्यम से निदेशालय से जोड़ने की योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज कर दी है। इसके तहत स्कूल ब्रॉडबैंड व टेलीफोन के माध्यम से निदेशालय से जुड़ेंगे। सीयूजी योजना के तहत प्रदेश के उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में टेलीफोन कनेक्शन लगाने की योजना को सिरे चढ़ाने के लिए भारत संचार निगम को पत्र लिखा गया है। निदेशालय ने स्कूलों में ब्राडबैंड लगाने की भी योजना बनाई है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस योजना के माध्यम से स्कूल सीधे शिक्षा निदेशालय से जुड़ पाएंगे। यह है योजना : क्लॉज यूजर गु्रप योजना में राजकीय विद्यालयों को टेलीफोन और ब्रॉडबैंड के माध्यम से जोड़ा जाएगा। बीएसएनएल के मंडल अभियंता प्रदीप मुंजाल ने बताया कि इस योजना के लिए शिक्षा विभाग को प्रत्येक टेलीफोन कनेक्शन का 100 रुपये और ब्रॉडबैंड के लिए एक हजार रुपये का प्रतिमाह भुगतान करना होगा। मंडल अभियंता प्रदीप मुंजाल ने कहा कि इस योजना में सभी स्कूल मुखिया आपस में बात कर पाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश के अनुसार कार्य तो आरंभ किया जाएगा। कागजी कार्यवाही पूरी होने पर योजना को जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा।
;