Thursday 8 December 2011

विकलांगों ने भी मांगा हक

भिवानी बोर्ड से प्रदेशभर के विकलांग भी खासे नाराज हैं। विकलांगों का कहना है कि प्रोस्पेक्ट्स बराबर होने के बावजूद बोर्ड ने उन्होंने पांच प्रतिशत की छूट दे दी लेकिन विकलांगों को कोई रियायत नहीं दी। विकलांगों का कहना है कि प्रदेश के विकलांगों के साथ इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है कि विकलांग दिवस को रिजल्ट घोषित किया लेकिन विकलांगों को उनका हक नहीं दिया। दिनोद गेट क्षेत्र की अनुपम शर्मा, महम का सुनील कुमार और सैय रेवाड़ी की मीना ने कहा कि उनके एच टेट में 85 नंबर आए हैं और अगर बोर्ड उनका हक देता है तो वे भी रोजगार की लाइन में लग पाएंगे। प्रदेश में करीब 250 विकलांग ऐसे हैं जो केवल पांच नंबरों से एच टेट की परीक्षा में चूक गए।
;