Monday 12 December 2011

निजी स्कूलों में मिलेगी फ्री शिक्षा

झज्जर, जागरण संवाद केंद्र : प्रदेश की शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि शिक्षा के अधिकार के तहत नेबरहुड स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है। इन निजी स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों की फीस व अन्य शुल्क को रिफंड किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने ये बातें झज्जर स्थित अपने निवास पर रविवार को लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत शिक्षा के अधिकार के प्रति गंभीरता दिखाते हुए प्रदेश में निजी स्कूलों से सूचनाएं मांगी है, ताकि जरूरतमंद बच्चों को समय पर अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती बोर्ड का गठन किया जा चुका है। जल्द ही इस बोर्ड के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। उसके बाद प्रदेश में शिक्षकों के हजारों पदों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में 30 से 35 बच्चों पर एक शिक्षक के लिए प्रक्रिया जारी है। रतिया हलके में जीत के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि रतिया की जीत से कांग्रेस को पंजाब व हिमाचल प्रदेश में भी फायदा मिलेगा। इन प्रदेशों में जल्द ही चुनाव होने चा रहे है। रतिया के विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 300 करोड़ रुपये का पैकेज देकर मतदाताओं का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का झच्चर दौरा होगा। जिसमें हमारी कोशिश रहेगी कि झज्जर के विकास के लिए रतिया से भी बड़ा पैकेज मिले। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने अपने निवास स्थान पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समाधान का भी निर्देश दिया।
;