Saturday, 10 December 2011

तकनीकी शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त को फटकार

चंडीगढ़, जासं: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आइटीआइ में फंड के दुरुपयोग के मामले में तकनीकी शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त के जवाब पर असंतोष जताते हुए उन्हें फटकार लगाई है। तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व वित्तायुक्त पीके गुप्ता शुक्रवार को हाई कोर्ट में पेश हुए थे। गुप्ता ने कोर्ट में जानकारी दी कि विभाग ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की है। फटकार लगाते हुए कोर्ट ने इस मामले में दोषी तीन लोगों को नोटिस जारी कर पूछा है क्यों न उनकी सजा बढ़ाई जाए। मामले में अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी। याचिकाकर्ता ने आइटीआइ विभाग में कुछ अधिकारियों द्वारा फंड का दुरुपयोग कर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। हाईकोर्ट में मामला आने के बाद इस मामले की विजिलेंस जांच में कुछ अधिकारियों को दोषी पाया गया। बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया था कि विभाग ने जांच रिपोर्ट आने के बाद भी इनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई नहीं की है। वे सभी नौकरी पर बने हुए हैं। याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने विभाग के हरियाणा के प्रधान सचिव को तलब कर जवाब देने का आदेश दिया था।
;