विनोद मैहला, कुरुक्षेत्र कुरुक्षेत्र विश्र्वविद्यालय अपने पूर्व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा बनाने के लिए स्पेशल मर्सी चांस देने जा रहा है। इसके लिए मई में परीक्षा हो सकती है। कुवि की इस मेहरबानी से लाखों पूर्व विद्यार्थियों की किस्मत बदल सकती है। बता दें कि सरकार ने स्नातकोत्तर डिग्री के आधार पर नियुक्त शिक्षकों की पदोन्नति के लिए 55 फीसद अंक की योग्यता रखी है। वर्ष 1992 से पहले इसके लिए 50 फीसद अंक निर्धारित था। ऐसे में उन शिक्षकों की पदोन्नति के अवसर कम हो गए थे जिन्हें 55 फीसद से कम अंक थे। सरकार ने इनकी योग्यता पूरी के लिए विश्र्वविद्यालय को इन्हें स्पेशल मर्सी चांस देने की व्यवस्था करने को कहा है। इसी के तहत कुवि ने पूर्व विद्यार्थियों के लिए स्पेशल मर्सी चांस देगा। इसका फायदा उन पूर्व विद्यार्थियों को भी होने जा रहा है, जिनके रि-अपियर के चांस खत्म हो गए थे या फिर डिविजन पूरी नहीं कर पाए थे। अंक सुधार के लिए भी उनके पांच साल पूरे हो गए थे। बहुत से विद्यार्थियों ने मर्सी चांस भी लिए हैं, लेकिन उनका भाग्य नहीं बदल पाया था। ऐसे विद्यार्थियों की संख्या लाखों में हो सकती है। योग्यता पूरी न होने के कारण इन विद्यार्थियों के अरमान पूरे नहीं हो पाए थे। कुवि इस मुद्दे को जनवरी माह में होने वाली एकेडिमक कौंसिल की बैठक में रखेगा। बैठक में इस पर औपचारिक मुहर लग जाएगी। कुवि के इस कदम से पूर्व विद्यार्थियों की जिंदगी में बहार आएगी, साथ में कुवि की तिजोरी भी धन से भर जाएगी।