भास्कर न्यूज, भिवानी
एच टेट परीक्षार्थियों ने शिक्षा बोर्ड द्वारा उनकी मांगों का समाधान न किए जाने पर 22 दिसंबर को बोर्ड परिसर में भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र को ऑनलाइन करने की मांग को लेकर बोर्ड सचिव चंद्रप्रकाश से मिले और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया।
ग्रेस माक्र्स भी दिए जाएं
ज्ञापन के माध्यम से परीक्षार्थियों ने कहा कि बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणाम में भाषा शिक्षकों के पेपर संख्या चार में जीरो अंक दर्शाए गए है, जिसके चलते परीक्षार्थियों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। परीक्षार्थियों का कहना है कि एच टेट परीक्षा में तीन प्रश्न गलत छपे हुए थे, जिसके लिए ग्रेस अंक दिए जाए। इसके अलावा परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्र को ऑनलाइन करने की भी मांग की है, ताकि सभी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सके। एच टेट परीक्षार्थियों ने उनकी मांगों पर कोई विचार न करने पर बोर्ड परिसर में भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी।
उधर बोर्ड सचिव चंद्रप्रकाश ने बताया कि परीक्षार्थियों की गलत प्रश्न की मांग पर बोर्ड उन प्रश्नों की जांच कराएगा। मगर ओएमआर शीट को ऑनलाइन करने की मांग पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र शर्मा, सुनील यादव, समीर खुराना, अनिल अहलावत, प्रेम अहलावत आदि शामिल थे।
ग्रेस माक्र्स भी दिए जाएं
ज्ञापन के माध्यम से परीक्षार्थियों ने कहा कि बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणाम में भाषा शिक्षकों के पेपर संख्या चार में जीरो अंक दर्शाए गए है, जिसके चलते परीक्षार्थियों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। परीक्षार्थियों का कहना है कि एच टेट परीक्षा में तीन प्रश्न गलत छपे हुए थे, जिसके लिए ग्रेस अंक दिए जाए। इसके अलावा परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्र को ऑनलाइन करने की भी मांग की है, ताकि सभी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सके। एच टेट परीक्षार्थियों ने उनकी मांगों पर कोई विचार न करने पर बोर्ड परिसर में भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी।
उधर बोर्ड सचिव चंद्रप्रकाश ने बताया कि परीक्षार्थियों की गलत प्रश्न की मांग पर बोर्ड उन प्रश्नों की जांच कराएगा। मगर ओएमआर शीट को ऑनलाइन करने की मांग पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र शर्मा, सुनील यादव, समीर खुराना, अनिल अहलावत, प्रेम अहलावत आदि शामिल थे।