हिसार, जागरण संवाददाता : जिले के हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगे कंप्यूटर व एजुसेट प्रणाली को कारगर बनाने के लिए 232 स्कूलों में 7.5 केवी के जेनसेट स्थापित किए जाएंगे। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी मित्रसेन मल्होत्रा ने बताया कि लगभग 100 स्कूलों में जेनसेट की सुविधा पहले से मौजूद है अब 232 हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में भी यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 81 स्कूलों में नए जेनसेट को स्थापित किए जा चुके हैं शेष स्कूलों में 15 दिसंबर तक स्थापित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि बिजली के अभाव में स्कूल प्रशासन इन जेनसेट का प्रयोग कंप्यूटर शिक्षा व एजुसेट प्रणाली को चलाने के लिए प्रयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि जेनसेट को चलाने के दौरान डीजल पर आने वाले खर्च को विभाग वहन करेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिन स्कूलों में जेनसेट लगाए जा रहे हैं यदि उसके साथ में प्राथमिक स्कूल है तो इसका लाभ उन स्कूलों को भी दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा 232 जगहों पर एनआईसीटी के माध्यम से, 33 जगहों पर आईसीटी के माध्यम से, 11 जगहों पर विस्तृत व 99 जगहों पर फ्री एजुकेशन के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है।