Monday, 7 November 2011

गूगल देगी छोटे उद्यमियों को फ्री वेबसाइट

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली दिग्गज सर्च इंजन गूगल ने भारत के छोटे व मझोले उद्यमियों को एक फ्री वेबसाइट, व्यक्तिगत डोमेन और होस्टिंग के साथ ऑनलाइन करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इस अभियान को इंडिया गेट योर बिजनेस ऑनलाइन नाम दिया गया है। यह छोटे कारोबारियों को ऑनलाइन होने में उत्पन्न गतिरोधों को तोड़ेगा। कारोबारी बेहद आसानी से इंटरनेट के जरिए अपने बारे में सारी सूचनाएं संबंधित पक्षों तक पहुंचा सकेंगे। इससे उन्हें कारोबार के साथ ही भुगतान करने या पाने में आसानी रहेगी। यह छोटे कारोबारियों को सीधे ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं या वित्तीय संस्थानों तक पहुंच बनाने में सहायक होगा। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियागेटऑनलाइन डॉट इन पर छोटे काराबारी बेहद आसानी से बेबसाइट तैयार कर सकते हैं। गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मुख्य बिजनेस अधिकारी निकेश अरोड़ा ने बताया कि अभी देश के 80 लाख छोटे व मझोले कारोबारियों में सिर्फ चार लाख के पास ही वेबसाइट हैं। इनमें बेहतर गुणवत्ता वाली सिर्फ एक लाख हैं। कंपनी ने तीन वर्षो में इस श्रेणी में आने वाले पांच लाख कारोबारियों की बेवसाइट तैयार करने का लक्ष्य रखा है। छोटे कारोबारियों को इस डोमेन नेम पर पैन कार्ड और आयकर रिटर्न की जानकारी देनी होगी। इसके बाद उन्हें आसानी से अपनी वेबसाइट मिल जाएगी। कंपनी पहले वर्ष के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी। गूगल इस तरह की सेवा 17 अन्य देशों में पहले ही शुरू कर चुकी है। माना जाता है कि यह कदम आने वाले दिनों में गूगल के लिए भारत में राजस्व का एक बड़ा स्रोत बनेगा। भारत में पांच से ज्यादा कर्मचारियों वाले छोटे कारोबारियों की संख्या 80 लाख है। जबकि बेहद छोटे कारोबारियों (जहां कर्मचारियों की संख्या पांच से भी कम है) की संख्या चार करोड़ बताई जाती है। गूगल की निगाहें इन सभी उद्यमियों पर हैं। कंपनी एक वर्ष बाद इनसे फीस वसूलना शुरू कर सकती है।
;