Monday, 7 November 2011

आइएएस अधिकारी करेंगे एचटेट की निगरानी

भिवानी, मुख्य संवाददाता : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा की निगरानी के लिए आइएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त सचिव चंद्रप्रकाश ने बृहस्पतिवार को कार्यभार संभालने के बाद दी। निवर्तमान सचिव शेखर विद्यार्थी ने उन्हें कार्यभार सौंपा। चंद्रप्रकाश ने बताया कि 5 नवंबर को प्रवक्ता श्रेणी की परीक्षा में 97418 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। इनके लिए 326 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 6 नवंबर को प्रात:कालीन सत्र में कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के अध्यापकों की परीक्षा में 1,81,184 परीक्षार्थी बैठेंगे। 6 नवंबर को ही सायंकालीन सत्र में कक्षा छठी से आठवीं तक के अध्यापकों की परीक्षा में 1,71,024 परीक्षार्थी बैठेंगे। यह परीक्षा 602 केंद्रों पर होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की फोटोग्राफी कराई जाएगी।
;