भिवानी, जागरण संवाद केंद्र : विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिषद् (कोबसे) का 40वां वार्षिक सम्मेलन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मेजबानी में सतत एवं समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के क्रियान्वयन विषय पर आयोजन गुडगांव में 23 से 25 नवंबर को किया जा रहा है। इस सम्मेलन में छह राष्ट्रों व देश के 31 शिक्षा बोर्ड भाग ले रहे हंै। बोर्ड के सचिव चंद्रप्रकाश ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। केंद्रीय विद्यालय शिक्षा व साक्षरता सचिव अंशु वैश्य इस सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष व शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त सुरीना राजन, सीबीएसई के अध्यक्ष विनीत जोशी इस सम्मेलन में स्वागत भाषण देंगे। सीसीई से संबंधित विद्यालय प्रशासन व बोर्ड की भूमिका, विद्यार्थी का मूल्यांकन व रिपोर्टिंग, शिक्षक प्रशिक्षण तथा मानिटरिंग विषयों पर इस सम्मेलन में गहन चर्चा होगी।