रोहतक
सीबीआई ने बहुचर्चित जेबीटी घोटाले में अभियुक्त निलंबित आईएएस अधिकारी संजीव कुमार के वर्ष 2000 में हरियाणा भवन में ठहरने संबंधी रिकार्ड गुरुवार शाम अपने कब्जे में ले लिए। संजीव कुमार घोटाले के समय राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक थे। सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच कर रहे सीबीआई के निरीक्षक गिरिराज शर्मा गुरुवार शाम हरियाणा भवन स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने वर्ष 2000 के अगस्त व सितंबर महीनों की वे आगंतुक एंट्रियां खंगाली जो संजीव कुमार ने हरियाणा भवन में ठहरने के लिए की थी। पता चला है कि सीबीआई अधिकारी अपने साथ दोनों महीनों के मूल रजिस्टरों व संजीव कुमार की एंट्रियों से संबंधित करीब 69 पृष्ठों की छायाप्रति भी साथ ले गए । समझा जाता है कि इन्हीं दिनों में जेबीटी भर्ती घोटाले में महत्वपूर्ण घटनाक्रम चले, जिसमें सीबीआई उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है। मामले की सुनवाई कल भी रोहिणी की विशेष सीबीआई कोर्ट में प्रस्तावित है। संजीव कुमार के खिलाफ भी इस मामले में आरोप पहले ही तय हो चुके हैं।